कोशिकाएं क्यों महत्वपूर्ण है | कोशिका कितने प्रकार के होते हैं | Why are cells important | How many types of cells are there
हमारे शरीर में सबसे अधिक मात्रा पानी की होती है । पानी के अलावा हमारे शरीर में जटिल रसायन बड़ी मात्रा में होते हैं । ये रसायन और पानी मिलकर शरीर में बिल्डिंग ब्लॉक्स की तरह की छोटी-छोटी संरचनाएं बनाते हैं, जिन्हें कोशिकाएं कहा जाता है ।
हमारे शरीर की हर कोशिका स्वतन्त्र होती है और उसकी भूमिका भी अलग होती है । शरीर में लगभग ५०००० अरब कोशिकाएं होती हैं ।
हर कोशिका का आकार उसके काम पर निर्भर होता है । नर्व कोशिकाएं सामान्यतः लम्बी और धागे के आकार की होती हैं; क्योंकि इन्हें हमारे तन्त्रिका तन्त्र में संचार लिंक स्थापित करना होता है ।
लाल रक्त कणिकाएं या कोशिकाएं इतनी सूक्ष्म होती हैं कि इन्हें माइक्रोस्कोप से ही देखा जा सकता है । इनका काम शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति और कार्बनडाईऑक्साइड का उत्सर्जन करना होता है ।
सफेद रक्त कोशिकाओं का आकार निश्चित नहीं होता । इसकी वजह यह है कि इनका मुख्य काम शरीर को बाहरी आक्रमणों से बचाना होता है । बैक्टीरिया या वायरस की तलाश के लिए इन्हें अन्य कोशिकाओं के बीच में भी जाना होता है और लचीले स्वरूप के कारण ही ये इस काम को कर पाती हैं ।
अन्य कोशिकाएं शरीर में अलग-अलग तरह के प्रोटीन्स के उत्पादन को नियन्त्रित करती हैं, जो हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं ।