सपने क्यों आते हैं | सपने क्यों आते हैं कारण बताइए | रोज सपने क्यों आते हैं | उल्टे सीधे सपने क्यों आते हैं | why do dreams come | dreams come true meaning in hindi

सपने क्यों आते हैं | सपने क्यों आते हैं कारण बताइए | रोज सपने क्यों आते हैं | उल्टे सीधे सपने क्यों आते हैं | why do dreams come | dreams come true meaning in hindi

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसने सपने नहीं देखे हों ?

नींद में व्यक्ति को अच्छे या बुरे सपने आते हैं । मनोविश्लेषकों का कहना है कि सपने वास्तव में मनुष्य की अपूर्ण व अतृप्त इच्छाओं का रूप होते हैं ।

इन्हें अपनी इच्छाओं को पूरा करने का माध्यम भी माना जाता है । यही कारण है कि सपने हमेशा भावनाओं, डर, इच्छाओं, जरूरतों और यादों से जुड़े होते हैं ।

यही कारण है कि भूखा व्यक्ति जहां छप्पन भोग के सपने देखता है, वहीं कुरूप व्यक्ति के सपने में अप्सराएं होती हैं ।

%E0%A4%B8%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%86%E0%A4%A4%E0%A5%87%20%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82

इसी तरह ठण्ड में ठिठुरता व्यक्ति अलाव के सपने देखता है ।

मनोविश्लेषकों का कहना है कि सोते समय इस तरह के विचारों को रोकने वाले केन्द्र भी सो जाते हैं,

इस कारण विचारों के आवागमन पर किसी तरह की रोक नहीं होती है ।

दिवास्वप्न भी एक तरह के सपने ही होते हैं, जो दिन में खुली आंखों से देखे जाते हैं ।

ये दोनों ही तरह के सपने तब देखे जाते हैं, जब शरीर आराम की मुद्रा में होता है और इस बात में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं होती है कि उसके आसपास क्या हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *