निमोनिया क्यों होता है | बच्चों में निमोनिया क्यों होता है | Why does pneumonia happen | Why does pneumonia happen in children

निमोनिया क्यों होता है | बच्चों में निमोनिया क्यों होता है | Why does pneumonia happen | Why does pneumonia happen in children

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को सर्दी-जुकाम हो जाता है, लेकिन इस मामले में लापरवाही करना ठीक नहीं; क्योंकि निमोनिया के लक्षण भी इससे मिलते-जुलते होते हैं ।

निमोनिया फेफड़ों की एक खतरनाक बीमारी है, जो निमोकोकस एवं सायकोप्लाज्मा जैसे जीवाणुओं के संक्रमण के कारण होती है । ठण्ड लगना, बुखार आना, सीने में दर्द, कफ और सांस लेने में दिक्कत होना निमोनिया के लक्षण हैं ।

%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88%20

कई बार बलगम में रक्त भी आता है । सामान्यतः निमोकोकस जीवाणु हमारे शरीर में ही रहते हैं, लेकिन हमारे शरीर का प्रतिरोधक तन्त्र इन्हें नियन्त्रित रखता है । सर्दी लग जाने, बीमारी, थकान या अन्य किसी वजह से जब हमारा शरीर कमजोर होता है, तो ये जीवाणु बेलगाम हो जाते हैं और फेफड़ों पर हमला कर उसकी दीवारों और हवा की थैलियों को संक्रमित कर देते हैं ।

मायकोप्लास्मल निमोनिया मायकोप्लाज्मा जीवाणुओं के कारण होता है। यह सामान्यत: 15 से 20 वर्ष की उम्र तक ही होता है । फेफड़ों की झिल्ली पर ये जीवाणु अपनी कालोनियां बना लेते हैं और ऐसा ऑक्सीकारक पदार्थ पैदा करते हैं, जो फेफड़ों की कोशिकाओं को नष्ट करने लगता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *