बच्चो के लिए जूते कैसे ले | How To Get Shoes For Kids

बच्चों के लिए जूते कैसे ले

How To Get Shoes For Kids

अपने बच्चो के लिए आप सुंदर कपड़े तो खरीद ही लेते है, पर उनके नन्हे कोमल पैरों के लिए जूते आप कैसे पसंद करते है ? तो आईये जानते है की बच्चों के जूते कैसे ले

%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%259A%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%259A%25E0%25A5%258B%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%258F%2B%25E0%25A4%259C%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%2587

कैसे चुनाव करें, ऐसे जूतों का जो आपके फूल से बच्चों के पाँचों पर फबने के अलावा उनकी पूरी तरह से रक्षा भी करें ? बच्चे के लिए जुते खरीदते समय दुकान में क्या बातें ध्यान में रखें जिससे बाद में पछताना न पड़े।

चाहे दिखने में कितना ही आकर्षक क्यों न हो, पैर पर टाइट फिट आने वाला जूता कभी न लें। यह बच्चे के बढ़ते हुए पैरों को सिकोड़े रखेगा और उसके पैरों पर छाले भी हो सकते हैं।

कुछ माता-पिता ढीले जूते पसंद करते है। एक स्तर तक तो ये ठीक हैं पर जरूरत से ज्यादा ढीला जूता लेने से चलते-भागते समय बच्चे का पाँव उसमें फिसलता या निकलता रहेगा। ऐसे में दौड़ते समय या सीढ़ी चढ़ते समय गिरकर चोंट लगने का खतरा रहता है।

जूते की लंबाई व चौड़ाई उपयुक्त हो, इसकी जाँच दोनों पैरों में जूते पहना कर बच्चे को खड़ा करके करनी चाहिए।

जूते की लंबाई व चौड़ाई उपयुक्त हो, इसकी जाँच दोनों पैरों में जूते पहना कर बच्चे को खड़ा करके करनी चाहिए।

जूतों की चौड़ाई कितनी होना चाहिए?

जूते का आगे का भाग चौड़ा हो व मध्य भाग में इतनी जगह हो कि अंदर एक उँगली डाली जा सके यह भी करीब आधे सेंटीमीटर के बराबर होगा। इसी का जाँचने का दूसरा तरीका यह है कि बच्चे को दोनों पाँवों में जूते पहनाकर खड़ा करें। इसके बाद अपनी उगलियाँ जुते की बाहरी सतह पर फिराइए) अगर बच्चे की ऊँगलियाँ आसानी से महसूस हो तो यह जूता टाइट है, इससे बड़ा जूता ले।

यह तो हुई नाप की बात। आइए अब जाने, नाप के साथ-साथ जूते में अन्य क्या खूबियाँ उसे उत्तम बनाती हैं।

यदि आपको हल्के फुल्के कपड़े के जूते मिल जाएँ जिसमें हील न हो और सोल ज्यादा सख्त न हो, तो आप अपनी खुशकिस्तमती समझिए, और इन्हें तुरंत ले लें। सोल को सही रूप में नर्म तब कहते है। जब वह चलते समय पैरों का आकार लेकर मुड़ता रहें। वैल्क्रो वाले जूते तसमों वाले जूतों की बजाए ज्यादा आरामदायक रहेंगे।

आमतौर पर छोटे बच्चों के जूते हर छः महीने में बदल देने चाहिए। जहाँ तक हो सके पुराने इस्तेमाल किए हुए जूते फेंक देने चाहिए। पुराने जूते पहनने वाले बच्चे के पैर का आकार ले लेते हैं और उसके छोटे भाई-बहन के इस्तेमाल के लिए स्वस्थाकर नहीं सिद्ध होते।

जूतों की लंबाई कितनी होना चाहिए?

पैरो के अंगूठे आने के करीब आधे सेंटीमीटर की जगह खाली हो, यह दबाकर देखे | यदि इतनी जगह है तो लंबाई ठीक है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *