रहस्यमय भविष्यवक्ता मदर शिप्टन | Mother Shipton Predictions
इरिस लासाओथेल १४८८ ई. में इंग्लैंड के यार्कशायर नगर में, एक गरीब परिवार में जन्मी । जन्म के समय ही उसकी माता की मृत्यु हो गई तथा एक किसान स्त्री ने उसका पालन-पोषण किया । जब यह लड़की उस किसान के घर में लाई गई, तो उसके घर में अचानक अजीब घटनाएं घटित होने लगीं । कुर्सियां तथा स्टूल स्वतः खिसकने लगे । प्लेटें हिलने लगीं । कभी-कभी घर वालों के लिए बना खाना ही गायब हो जाता । कुछ सालों बाद ये घटनाएं स्वतः ही बंद हो गई ।
जब वह लड़की कुछ बड़ी हो गई, तो वह जड़ी-बूटियों से बनी सरल दवाओं से लोगों की चिकित्सा करके उनके असाध्य रोग को दूर करने लगी । वह दवाओं आदि का कोई मूल्य नहीं लेती थी । २४ वर्ष की आयु हो जाने पर शिप्टन नामक एक बढ़ई से उनकी शादी हो गई, परन्तु शादी होते ही उनका पति मर गया ।
बाद में वह पति के नाम को धारण कर मदर शिप्टन के नाम से संसार भर में प्रसिद्ध हो गई । वह अपनी आध्यात्मिक शक्तियों से लोगों को भूत, भविष्य तथा वर्तमान की घटनाएं बताती तथा साथ-ही-साथ विभिन्न रोगों की चिकित्सा भी करती । दूर-दूर से लोग उनके पास अपना भविष्य जानने के लिए आते तथा उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां सच निकलतीं ।
एक दिन उनके घर एक अपरिचित व्यक्ति भेष बदलकर आया तथा दरवाजा खटखटाया । मदर शिपटन ने अंदर से बिना उसे देखे ही उसका नाम लेकर उसको आवाज दी कि मुझको पता है कि तुमको अमुक पादरी ने यह बात पूछने के लिए भेजा है तथा तुम भेष बदलकर आए हो । पादरी द्वारा भेजा हुआ व्यक्ति बहुत आश्चर्य में पड़ गया कि इस औरत को मेरा नाम तथा काम आदि के बारे में कैसे पता चल गया ।
मदर शिप्टन ने उसको बताया कि यार्कशायर का अमुक गिरजाघर नष्ट हो जाएगा । कुछ सालों के बाद वह गिरजाघर वास्तव में गिर कर नष्ट हो गया । मदर शिपटन अपनी भविष्यवाणियां अंग्रेज़ी में कविताओं के रूप में किया करती थीं । उन्होंने चार सौ साल पहले ही बतला दिया था कि लंदन में प्लेग महामारी के रूप में फैलेगा तथा लंदन में एक भयानक आग लगेगी, जिससे बहुत नुकसान होगा तथा जान-माल की अत्यधिक हानि होगी ।
उनकी यह भविष्यवाणी बिलकुल सत्य निकली । उन्होंने बतलाया कि सैकड़ों वर्ष बाद लंदन में एक विशाल मकान बनाया जाएगा, जो शीशे से बना होगा । लंदन का क्रिस्टल पैलेस आज भी इस भविष्यवाणी की सत्यता का सबूत है । इतना ही नहीं, उन्होंने आज से ६ सौ साल पहले मोटर कारें, इंजिन, हवाई जहाजों तथा रेडियो के आविष्कार होने का विस्तार से भविष्यवाणियां कर दी थीं ।
सन् १५८७ में स्कॉटलैंड की रानी मेरी का सिर काटा जाएगा, जिसके लीडर ओलिवर क्रामबेल होंगे तथा वहां गृह युद्ध होगा । उन्होंने एक बड़े देश (अमेरिका) की खोज के बारे में पहले ही बता दिया था ।
मदर शिप्टन ने अपनी मृत्यु की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी कि वह ७३ साल की आयु के बाद मृत्यु को प्राप्त हो जाएगी । यह भविष्यवाणी सच निकली । उन्होंने वास्तव में ७३ साल की आयु प्राप्त की तथा सन् १५६१ ई. में मृत्यु को प्राप्त हो गई । आज भी लाखों लोग हर वर्ष पहाड़ की गुफा में, जहां मदर शिप्टन ने अपना जीवन बिताया, श्रद्धांजलि प्रकट करने जाते हैं ।