माता मरियम की आँखों में आँसू | Tears in Mother Mary’s Eyes
घटना आईलैंड पार्क, न्यूयार्क के कैटसोनिस दंपती से संबंधित है ।घर की मालकिन पगोना धार्मिक प्रवृत्ति की थी । वह प्रतिदिन सोने से पहले मरियम की मूर्ति के सामने प्रार्थना किया करती थी । यह उसकी नियमित दिनचर्या थी, जो लंबे समय से चली आ रही थी ।
१६ मार्च, १९६० की रात भी वह अन्य दिनों की तरह प्रार्थना करने लगी । आंखें उसकी मरियम की मूर्ति पर टिकी थीं । तभी अचानक मूर्ति की आंखें आंसुओं से भर गई तथा कुछ ही पल में दोनों आंखों से बड़ी बड़ी दो बूंदें कपोलों पर लुढ़क पड़ीं । शुरू मे पगोना को अपनी आंखों पर विश्वास नही हुआ । उसने उन बिंदुओं को स्पर्श करके देखा । वे सचमुच आंसुओं की बूंदें ही थीं ।
इसके बाद उसने अपने पति पगियोनाइटिस को आवाज दी तथा मूर्ति के रोने की बात बताई । पंगियोनाइटिस स्वयं एक रसायनशास्त्री थे । उन्होंने आंखों से निकलने वाले आंसुओं की कुछ बूंदें इकट्ठी की तथा प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए ले गए । जांच के पश्चात् उन आंसुओं में वही सारे गुण पाए गए, जो मानवीय आंसुओं में पाए जाते हैं ।
मरियम की मूर्ति पूरे एक सप्ताह तक रोती रही । इस बीच दर्शकों तथा श्रद्धालुओं का लंबा तांता लगा रहा । बाद में उस मूर्ति को लोगों की सुविधा के लिए सेंट पॉल गिरजाघर में रखवा दिया गया ।