ओना-कोना मंदिर (बालोद, छत्तीसगढ़) | Ona Kona Temple (Balod, Chhattisgarh)

%25E0%25A4%2593%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A6%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B0%252C%2B%25E0%25A4%259B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2580%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%259D
ओना-कोना मंदिर (बालोद, छत्तीसगढ़)
Ona-Kona Temple (Balod, Chhattisgarh)

 

ओना कोना मंदिर आने वाले समय का सबसे खूबसूरत पिकनिक
स्पॉट और पर्यटको का पहला पसंद होगा
| ओनाकोना
को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है।
यह मंदिर बलोद के गुरूर विकास खंड के अंतर्गत आता है | यहा है भगवान शिब को
समर्पित मंदिर
|

                                  

ओना कोना मंदिर एनएच-30 मार्ग से रायपुर-बस्तर
मार्ग मे रायपुर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी मे
, धमतरी के 35
किलोमीटर की दूरी पर व बालोद से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
| एनएच 30 से पाँच किलोमीटर गाव की तरफ आंगे तो आपको पड़ेगा ओना कोना गाव |  इस गाव के नाम से ही मंदिर का नाम
ओना कोना मंदिर पड़ा है
|

इस मंदिर को धमतरी के एक व्यापारी तीरथ राज फुटान के द्वारा बनवाया जा रहा है
| यह मंदिर बहुत ज्यादा पुराना न होकर नया है और अभी
भी इस मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा है
| इसके अलावा इस मंदिर
के आस पास एक मजार और भगवान श्री राम की भी छोटी सी मंदिर है
| ओना कोना गंगरेल बांध का एक छोर होने के अलावा यह गंगरेल का डुबन क्षेत्र
है इसलिए मंदिर के आस पास यहा वर्ष भर पानी रहता है
| यहा मंदिर
भगवान शिब को समर्पित मंदिर है इसलिए इसे ताम्रकेश्वर मंदिर भी कहा जाता है
| यहा की मूर्ति कला बेहद खूबसूरत है |

मंदिर के संस्थापक तीरथराज फुटान के अनुसार यह मंदिर महाराष्ट्र के नासिक स्थित श्री त्रयंबकेश्वर
ज्योतिर्लिंग धाम की तर्ज पर बनाया जा रहा है। जैसा नजारा नासिक में दिखता है
वैसा ही निर्माण करने का प्रयान्त किया जा रहा है
| मंदिर निर्माण का उद्देश्य यही है कि गरीब परिवार जो आर्थिक
स्थिति से कमजोर होने के कारण नासिक (तीर्थ यात्रा) पर नहीं जा पाते
, वे यहां ओनाकोना आकर दर्शन लाभ लेंगे।
            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *