थलाइवी
Thalaivi
कुछ दिनों मे कंगना रनौत की मुख्य भूमिका के साथ फिल्म आ रही है, जिसका नाम है थलाइवी Thalaivi | ए.एल. विजय द्वारा निर्देशित ये फिल्म कई भाषाओ मे आ रही है जिसमे मुख्य है : हिन्दी, तमिल और तेलुगु | ये फिल्म है जयललिता जी के जीवन के बारे मे |
जयललिता जी को कौन नही जानता है ? ये वो नाम है, जिसने पूरे भारत को हिला कर रख दिया था | पहले फिल्म इंडस्ट्री और फिर पोलिटिक्स, जयललिता जी एक ऐसी हस्ती थी, जिसके सामने बड़े-से-बड़े फिल्म स्टार तो क्या सफेद टोपी वाले राजनेता तक नही टीक पाए थे |
शुरुआत तो एक मामूली फिल्म अभिनेत्री जया से हुई थी, मगर लाखो लोगो का दिल जीतकर ये पूरी दुनिया मे “अम्मा” के नाम से मशहूर हुई |
तो आइये जानते है प्रसिद्ध फिल्मअभिनेत्री और क्रांतिकारी नेता जयललिता का इतिहास :
जयललिता का जीवन परिचय
जयललिता जी का पूरा नाम जयललिता जयराम था, जिसे जे. जयललिता के नाम से भी जाना जाता था | जयललिता का जन्म २४ फरवरी १९४८ को मेलूरकोट गाँव, जिला मांडया मैसूर राज्य मे हुआ था | उनके पिता का नाम जयराम और माता का नाम संध्या था | जयललिता जब २ वर्ष की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया | पति की मृत्यु के बाद जयललिता की माँ उन्हे लेकर बैंगलौर आ गई और सिनेमा मे काम करने लगी | फिल्मों मे काम करने के कारण उन्होने अपना नाम “संध्या” रख लिया |
जयललिता जब स्कूल मे थी, तभी से उनका फिल्मी सफर शूरू हो गया था | अपने स्कूली जीवन मे उन्होने इंग्लिश फिल्म “एपिसल” मे काम किया था | कन्नड़ फिल्मों मे मुख्य अभिनेत्री की भूमिका उन्होने १५ वर्ष की आयु से ही निभाना शुरू कर दिया था|
कन्नड़ फिल्मों के बाद उन्होने अपना रूख तमिल फिल्मों की ओर किया और लगभग २५० से भी अधिक फिल्मों मे काम किया | १६६५ से १९७२ के बीच उनकी अधिकतर फ़िल्मे एम.जी. रामचंद्रन के साथ आई |
फिल्मों के बाद जयललिता जी ने १९८२ के आसपास एम.जी. रामचंद्रन के सहयोग से आल इंडिया अन्ना द्रविड़ कड़गम पार्टी के साथ राजनीति मे प्रवेश किया और तमिलनाडू राज्यसभा के लिए कार्य भी किया | १९८४ से लेकर १९८९ तक वे राज्यसभा की सदस्य रही |
१९८७ मे एम.जी. रामचंद्रन के मृत्यु के बाद आल इंडिया अन्ना द्रविड़ कड़गम पार्टी दो भागों मे बट गया | पहला भाग मे एम.जी. रामचंद्रन की विधवा पत्नि जानकी रामचंद्रन थी और दूसरे भाग मे थी जयललिता | लेकिन जयललिता ने यह साबित कर दिया की वह एम.जी. रामचंद्रन के विरासत की उत्तराधिकारी है और उनके कार्यो के जयललिता जी ने आगे बढ़ाया |
वर्ष १९८९ को आल इंडिया अन्ना द्रविड़ कड़गम पार्टी ने २७ सीट जीती और जयललिता निर्वाचित नेता प्रतिपक्ष बनी |
२५ मार्च १९८९ को अन्ना द्रविड़ पार्टी के सदस्यो और सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यो के बीच सदन मे भारी हिंसा हुई, जिसमे जयललिता पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया और उनकी साड़ी फाड़ दी गई | जयललिता फटी हुई साड़ी मे मीडिया से सामने आई और इस हमले की तुलना उन्होने महाभारत के समय मे हुई द्रोपदी के चीर हरण से की |
वर्ष १९९१ मे राजीव गांधी की हत्या के बाद उन्होने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़कर जीत हासिल की और २४ जून १९९१ को वे राज्य की मुख्यमंत्री बनी | उनके मेहनत और अच्छे कार्यो के कारण वो ३ बार और मुख्यमंत्री रही |
उन्होने कभी शादी नही की पर उनका एक दत्तक पुत्र था जिसका नाम “वी.एन. सुधाकरण” है | उनके समर्थक उन्हे अम्मा और पुरातची तलाईवी अर्थात क्रांतिकारी नेता कहकर बुलाते थे |
सितंबर २०१६ को जयललिता को दिल का दौरा पड़ा और उन्हे चेन्नई अपोलो हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत मे सुधार नही हो सका और ५ दिसंबर २०१६ को इस क्रांतिकारी नेता का देहांत हो गया |
FAQ`s
Questation : थलाइवी का मतलब क्या होता है?
Answer : थलाइवी का मतलब “लीडर” होता है | जयललिता के समर्थक उन्हे पुरातची थालाईवी अर्थात क्रांतिकारी नेता कहकर बुलाते थे |
Questation : जयललिता का पूरा नाम क्या था?
Answer : जयललिता जी का पूरा नाम जयललिता जयराम था, जिसे जे. जयललिता के नाम से भी जाना जाता था |
Questation : जयललिता का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
Answer : जयललिता का जन्म २४ फरवरी १९४८ को मेलूरकोट गाँव, जिला मांडया मैसूर राज्य मे हुआ थ |
Questation : जयललिता के पिता का क्या नाम था?
Answer : जयललिता के पिता का नाम जयराम था |
Questation : जयललिता के माता का क्या नाम था?
Answer : जयललिता के माता का नाम माता का नाम संध्या था | जयललिता जब २ वर्ष की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया | पति की मृत्यु के बाद जयललिता की माँ उन्हे लेकर बैंगलौर आ गई और सिनेमा मे काम करने लगी | फिल्मों मे काम करने के कारण उन्होने अपना नाम “संध्या” रख लिया |
Questation : जयललिता की पार्टी का क्या नाम था?
Answer : जयललिता की पार्टी का नाम आल इंडिया अन्ना द्रविड़ कड़गम पार्टी था | १९८२ के आसपास एम.जी. रामचंद्रन के सहयोग से जयललिता इस पार्टी मे शामिल हुई थी |
Questation : जयललिता पर संसद मे हमला कब हुआ था?
Answer : २५ मार्च १९८९ को अन्ना द्रविड़ पार्टी के सदस्यो और सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यो के बीच सदन मे भारी हिंसा हुई, जिसमे जयललिता पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया और उनकी साड़ी फाड़ दी गई | जयललिता फटी हुई साड़ी मे मीडिया से सामने आई और इस हमले की तुलना उन्होने महाभारत के समय मे हुई द्रोपदी के चीर हरण से की |
Questation : जयललिता के पति का क्या नाम था?
Answer : जयललिता ने कभी भी शादी नही की थी|
Questation : जयललिता के पुत्र का क्या नाम है?
Answer : जयललिता ने कभी शादी नही की पर उनका एक दत्तक पुत्र था जिसका नाम “वी.एन. सुधाकरण” है |
Questation : जयललिता की मृत्यु कब और कहाँ हुई थी?
Answer : सितंबर २०१६ को जयललिता को दिल का दौरा पड़ा और उन्हे चेन्नई अपोलो हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत मे सुधार नही हो सका और ५ दिसंबर २०१६ को इस क्रांतिकारी नेता का देहांत हो गया |