...

वास्तु के शुभ अशुभ संकेत | Vastu ke Shubh Asubh Sanket

Vastu_Shubh_Ashubh Sanket

Table of Contents (संक्षिप्त विवरण)

वास्तु के शुभ अशुभ संकेत

Vastu ke Shubh Asubh Sanket

वास्तु के कुछ ऐसे संकेत होते है जो हमे शुभ और अशुभ की जानकरी देते है, तो आइये ऐसे ही कुछ संकेतो को हम समझते है :

१॰ भूमि की खुदाई में जीवित सर्प निकले तो दुर्घटना का सूचक है, ऐसे मे सर्प शांति कराकर कार्य आगे बढ़ाएं |

२॰ भूमि खोदते समय हड्डी या राख निकले, तो वहां शांति पाठ व पूजा कराएं |

३॰ बहुत अधिक पथरीली भूमि पर बने भवन के निवासियों को प्रायः कोई न कोई कष्ट बना ही रहता है |

४॰ भूमि का क्षेत्र चौरस तथा आयताकार हो तो शुभ होता है, भूखंड टेढ़ा-मेढ़ा, त्रिकोणाकार या असमतल हो, तो घर के सदस्यों को कष्ट अत्यधिक सताता है |

५॰ घर में उत्तर-पूर्व की तरफ के भाग का खुला होना शुभ होता है |

६॰ घर के मध्य क्षेत्र में किसी बड़े गड्ढे या बहुत वजनी सामान अथवा गंदगी होना घर के मुखिया के लिए हानिकारक होता है |

७॰ घर का मुख्य द्वार अत्यधिक बड़ा या विशाल न हो अन्यथा कई प्रकार की दुखद घटनाएं होती हैं |

८॰ यदि घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने सड़क हो, तो घर में रहने वालों पर संकट उत्पन्न हो सकता है |

९॰ घर के मुख्य द्वार के सामने कोई वृक्ष हो, तो वहां के निवासी ईष्यालु हो जाते हैं |

१०॰ यदि घर के समक्ष कुआं हो, तो गृहवासी मस्तिष्कीय व्याधि से ग्रस्त हो जाते हैं |

११॰ यदि घर में अचानक ही काले चूहों की संख्या बढ़ जाए तो किसी विपत्ति के अनायास आगमन का अंदेशा रहता है |

१२॰ जिस घर में काली चींटियां समूहबद्ध होकर घूमती हों, तो वहां सुख-ऐश्वर्य में वृद्धि होती है |

१३॰ लाल चींटियां समूहबद्ध होकर घूमती हों तो बड़े नुकसान की संभावना बन जाती है |

१४॰ जिस घर में दीमक या मधुमक्खी का छत्ता हो तो गृहस्वामी को असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.