कुछ लोग लेफ्टी क्यों होते हैं | लेफ्ट हैंडर्स में क्या खास है | why some people are lefties

कुछ लोग लेफ्टी क्यों होते हैं | लेफ्ट हैंडर्स में क्या खास है | why some people are lefties

विश्व भर में करीब 4 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो अपने सीधे हाथ की जगह उल्टे हाथ का उपयोग करते हैं ।

ऐसा नहीं है कि उल्टे हाथ का उपयोग करने वाले व्यक्तियों में किसी तरह की कमी होती है ।

इनमें से कुछ तो विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे हैं । प्रसिद्ध चित्रकार लियोनार्दो द विंसी और शिल्पकार माइकल एंजेलो भी लैफ्ट हेंडर थे ।

%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%9B%20%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%AB%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A5%87%20%E0%A4%B9%E0%A5%88%E0%A4%82

किसी का वामहस्त (लैफ्ट हेंडर) होना, उसकी दिमागी सक्रियता पर निर्भर करता है ।

असल में दिमाग दो हिस्सों में बंटा होता है – दायां गोलार्द्ध और बायां गोलार्द्ध । ये दोनों ही अलग काम करते हैं।

सामान्यतः बायां हिस्सा दाएं हिस्से पर हावी रहता है । इस कारण शरीर का दायां हिस्सा ज्यादा कुशल और क्षमतावान होता है । व्यक्ति लिखना, पढ़ना, बोलना और अन्य काम दिमाग के बाएं हिस्से से ही करता है ।

इस कारण व्यक्ति दाएं हाथ का उपयोग अधिक करता है । यही कारण है कि दुनिया की अधिकांश जनसंख्या दाएं हाथ का उपयोग करती है ।

वहीं अगर दिमाग का दायां हिस्सा बाएं पर हावी हो जाए, तो शरीर का बायां हिस्सा ज्यादा सक्रिय हो जाता है और व्यक्ति लैफ्ट हेंडर बन जाता है और उसके लिए अपने दाएं हाथ के बजाय बाएं हाथ का उपयोग करना काफी आसान हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *