दुर्घटना के पूर्वाभास की कहानी | American Airlines Flight 191 Crash

दुर्घटना के पूर्वाभास की कहानी | American Airlines Flight 191 Crash

संसार में ऐसी बहुत-सी घटनाएं देखने में आई हैं, जब किसी भावी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के बारे में मनुष्य को सपने या किसी दूसरे तरीके से पूर्वाभास मिला है ।

अमेरिकन एयरलाइन्स का यात्री विमान डी सी-10, २५ मई, १९७९ को शिकागो के ओ हारे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरकर तबाह हो गया था । यह अमेरिका की मुख्य हवाई दुर्घटनाओं में से एक थी । इस भीषण दुर्घटना में चालक दल के सदस्यों सहित विमान में सवार सारे यात्री मारे गए थे । अमेरिका इस भीषण दुर्घटना की वजह से स्तब्ध रह गया था, किन्तु दुर्घटनास्थल से बहुत दूर सिनसिनाटी, ओहिओ में ऐसा भी व्यक्ति रहता था, जिसको उक्त दुर्घटना का पूर्वाभास हो गया था तथा वह लगातार नौ दिन तक उसको सपने में देखता रहा था ।

American%20Airlines%20Flight%20191%20Crash

नौ दिन तक विमान दुर्घटना का लगातार एक ही सपना देखने वाले व्यक्ति का नाम था, डेव बूथ | डेव बूथ सिनसिनाटी की एक कार एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था तथा उसकी उम्र पचास के आसपास थी । डी सी-10 की दुर्घटना २५ मई को हुई थी, किन्तु बूथ के सपनों का सिलसिला नौ दिन पहले यानी १६ मई की रात को ही शुरू हो गया था ।

१६ मई की रात को बूथ ने सपने में हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय किसी विमान को दुर्घटना ग्रस्त होकर एक भयंकर विस्फोट के साथ नष्ट होते देखा था । सपने में बूथ ने यह भी देखा कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमान के ऊपर अमेरिकन एयरलाइन्स लिखा हुआ था । नींद खुलने के बाद भी बूथ को यह सपना किसी चलचित्र के समान भली-भाँति याद रहा तथा उसने खुद को काफी बेचैन महसूस किया । बूथ ने सपने के प्रभाव को अपने दिलो-दिमाग से हटाने की कोशिश की, किन्तु असफल रहा । दूसरे दिन १७ तारीख की रात को भी बूथ को अमेरिकन एयरलाइन्स के किसी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का सपना फिर दिखाई दिया । अबकी बार पहले से ज्यादा स्पष्ट रूप में ।

कई दिनों तक घबराकर बूथ ने अमेरिकन एयरलाइन्स के अधिकारियों से फोन पर संपर्क बनाया तथा अपने सपने से उनको अवगत कराया । मगर उसकी सपने वाली बात को गंभीरता से नहीं लिया गया । बूथ के विमान दुर्घटना वाले सपने का अंत २५ मई, १९७९ को तब जाकर हुआ, जब सचमुच ही तीन इंजनों वाला अमेरिकन एयरलाइन्स का यात्री विमान डी सी-10 ओ हारे हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय गिरकर नष्ट हो गया । दुर्घटना का कारण विमान में आई कोई तकनीकी खराबी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *