एंड्रयू जैक्सन डेविस | Andrew Jackson Davis | अद्भुत भविष्यवक्ता – एंड्रयू जैक्सन डेविस

[wpv-post-body][wpv-post-title][wpv-post-shortcode]

एंड्रयू जैक्सन डेविस | Andrew Jackson Davis | अद्भुत भविष्यवक्ता – एंड्रयू जैक्सन डेविस

विश्व में आज तक जितने भी अत्यधिक विलक्षण भविष्यवक्ता या भविष्य द्रष्टा हुए हैं, उनमें एक नाम एंड्रियु जैकसन डेविस (Andrew Jackson Davis) का भी है । वह एक गरीब तथा शराबी मोची का बेटा था । गरीबी के कारण वह शिक्षा पाने में असमर्थ रहा तथा मजबूर होकर उसे घरेलू नौकर का काम करना पड़ा ।

डेविस की मां अद्भुत दिव्य दृष्टि रखती थी । उसी से डेबिस को अतींद्रिय दृष्टि विरासत में मिली थी । डेविस ने ही यह भविष्यवाणी की थी कि जल्दी ही विमानों तथा कारों का आविष्कार होगा ।

१८४२ में डेविस का परिवार न्यूयार्क में पोगकौप्ती में बस गया था । यहीं पर डेविस की मुलाकात विलियम लिविंगस्टोन से हुई, जो परसेवी दर्जी था तथा मेस्मरेजिम करने में दक्ष था । उसने डेविस की अतींद्रिय दृष्टि को पहचान लिया तथा उसे आरंभिक तौर पर घूम-घूमकर प्रार्थना द्वारा रोगियों की चिकित्सा करने वाले चिकित्सक के रूप में विकसित करने का निश्चय किया ।

इसके लिए उसने अपना पुराना काम छोड़ दिया था । डेविस अपनी लगन तथा साधना के बल पर एक विलक्षण अतींद्रिय द्रष्टा के रूप में उभरकर सबके सामने आया । उसने १५० व्याख्यान दिए, जिसमें से अधिकांश उसने सम्मोहन की अवस्था में दिए हैं । उसने अनेक पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनमें की गई भविष्यवाणियां चौंकाने वाली भी रही हैं तथा बाद में पूर्णतया सत्य सिद्ध होने वाली भी ।

इसे भी पढ़े :   चीनी सभ्यता । चीनी सभ्यता की विशेषताएं । चीन की सभ्यता । China Civilization | China History in Hindi

१८५६ में उसने ‘पेनेट्रालिया’ नामक पुस्तक लिखी, जिसमें उसने आकाश में चलने वाले विमानों तथा सड़कों पर तेज गति से चलने वाली कारों के निर्माण की भविष्यवाणी की थी । उसने यह भी लिखा था कि वे दिन दूर नहीं हैं, जब आकाश मार्ग से विमान एक देश से दूसरे देश जाया करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *