एंड्रयू जैक्सन डेविस | Andrew Jackson Davis | अद्भुत भविष्यवक्ता – एंड्रयू जैक्सन डेविस

एंड्रयू जैक्सन डेविस | Andrew Jackson Davis | अद्भुत भविष्यवक्ता – एंड्रयू जैक्सन डेविस

विश्व में आज तक जितने भी अत्यधिक विलक्षण भविष्यवक्ता या भविष्य द्रष्टा हुए हैं, उनमें एक नाम एंड्रियु जैकसन डेविस (Andrew Jackson Davis) का भी है । वह एक गरीब तथा शराबी मोची का बेटा था । गरीबी के कारण वह शिक्षा पाने में असमर्थ रहा तथा मजबूर होकर उसे घरेलू नौकर का काम करना पड़ा ।

%E0%A4%8F%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A5%82%20%E0%A4%9C%E0%A5%88%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%A8%20%E0%A4%A1%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B8

डेविस की मां अद्भुत दिव्य दृष्टि रखती थी । उसी से डेबिस को अतींद्रिय दृष्टि विरासत में मिली थी । डेविस ने ही यह भविष्यवाणी की थी कि जल्दी ही विमानों तथा कारों का आविष्कार होगा ।

१८४२ में डेविस का परिवार न्यूयार्क में पोगकौप्ती में बस गया था । यहीं पर डेविस की मुलाकात विलियम लिविंगस्टोन से हुई, जो परसेवी दर्जी था तथा मेस्मरेजिम करने में दक्ष था । उसने डेविस की अतींद्रिय दृष्टि को पहचान लिया तथा उसे आरंभिक तौर पर घूम-घूमकर प्रार्थना द्वारा रोगियों की चिकित्सा करने वाले चिकित्सक के रूप में विकसित करने का निश्चय किया ।

इसके लिए उसने अपना पुराना काम छोड़ दिया था । डेविस अपनी लगन तथा साधना के बल पर एक विलक्षण अतींद्रिय द्रष्टा के रूप में उभरकर सबके सामने आया । उसने १५० व्याख्यान दिए, जिसमें से अधिकांश उसने सम्मोहन की अवस्था में दिए हैं । उसने अनेक पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनमें की गई भविष्यवाणियां चौंकाने वाली भी रही हैं तथा बाद में पूर्णतया सत्य सिद्ध होने वाली भी ।

१८५६ में उसने ‘पेनेट्रालिया’ नामक पुस्तक लिखी, जिसमें उसने आकाश में चलने वाले विमानों तथा सड़कों पर तेज गति से चलने वाली कारों के निर्माण की भविष्यवाणी की थी । उसने यह भी लिखा था कि वे दिन दूर नहीं हैं, जब आकाश मार्ग से विमान एक देश से दूसरे देश जाया करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *