रमल विज्ञान से भविष्य जानने की विद्या | दोनों पासो मे तीन-तीन का आना | Ramal Jyotish Prashnavali in Hindi

पासो से भविष्य जानने की विद्या

रमल विज्ञान से भविष्य जानने की विद्या | दोनों पासो मे तीन-तीन का आना | Ramal Jyotish Prashnavali in Hindi

रमल विज्ञान से भविष्य जानने की विद्या | दोनों पासो मे तीन-तीन का आना


१ किसी उद्यम अथवा नेतागीरी में।

२ शादी के बाद ।

३ खतरा तो हर समय, हर जगह है, लेकिन आप अगर चाहें तो उसे टाल भी सकते हैं।

%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8B%20%E0%A4%B8%E0%A5%87%20%E0%A4%AD%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AF%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE

४ आपकी चीज किसी बच्चे के पास है, अथवा वह इस बाबत जानता है।

५ अच्छी कामयाबी, जबरदस्त सफलता ।

६ उम्मीद से ज्यादा ।

७ दुर्भाग्य, नुकसान, प्रतिकार, वापस लौटाने की कोई प्रक्रिया, नयी योजनायें ।

८ वह व्यक्ति, जो स्वेच्छा से आपके अनुसार काम कर सके ।

९ हां, परिवर्तन कर सकते हैं। अगर कोई सही अवसर आपको मिले तो उपयोग करें ।

१० आपके प्रेम से कहीं ज्यादा ।

११ दुश्मनों की योजना सफल नहीं होगी ।

१२ सम्बन्धित व्यक्ति के प्रति आपकी श्रद्धा उचित है। समय पर रंग लायेगी।

१३ हां, व्याज सहित।

१४ एक नया और सफल उद्यम ।

१५ जब आपको उसकी बेहद जरूरत होगी ।

१६ केवल किसी दूसरे मित्र के प्रयासों से ही ।

१७ बहुत ज्यादा तो नहीं, पर जो भी मौका आयेगा, वह अत्यन्त भाग्यशाली

१८ खुल जायेगा, परन्तु उससे आप अप्रभावित रहेंगे ।

१९ यात्रा तो होगी, लेकिन आपकी सोच से कहीं ज्यादा लम्बी होगी ।

२० हां, अगर आप अपना लक्ष्य-परिवर्तन न करें ।

२१ आमोद-प्रमोद से युक्त, खुशियों भरे जीवन के पचास वर्ष ।

२२ आपका जीवन साथी आपकी ही उम्र का होगा ।

२३ इस बारे में निश्चित संख्या नहीं बताई जा सकती, फिर भी दो तो अवश्य होंगे।

२४ किसी इच्छा की पूर्ति ।

२५ जो जागे, सो पावे ।

२६ गर्मियों में किसी दिन अपरान्ह में ।

२७ आप जहां चाहेंगे ।

२८ अगले महीने के बाद का महीना ।

२९ आपको नहीं । आपके किसी करीबी मित्र को मिलेगी ।

३० सिर्फ गर्मी के मौसम में ही यात्रा करें ।

रमल विज्ञान से भविष्य जानने की विद्या | दोनों पासो मे तीन-चार का आना


१ ऐसा व्यवसाय जिसमें क्रय-विक्रय प्रमुख हो और ग्राहक को पटाने, विश्वास दिलाने की जरूरत हो ।

२ सन्दिग्ध है ।

३ अचानक, अप्रत्याशित रूप से ।

४ आपकी चीज न किसी ने ली है, न पायी है। वह जहां भी है, सुरक्षित है।

५ नहीं । लेकिन उसके माध्यम से कोई नयी और अत्यधिक लाभप्रद दिशा मिलेगी ।

६ आप केवल अपने ही प्रयासों से प्राप्त कर सकते हैं ।

७ खुशहाली, चैन-आराम, सुखद स्थान और मनचाहा साथी ।

८ विश्वास-याग्य व्यक्ति से आपकी मुलाकात जल्द होगी।

९ तब तक परिवर्तन न करें, जब तक आपके वर्तमान धन्धे में परेशानियां न खड़ी हो जायें।

१० बहुम कम ।

११ केवल किसी दुर्घटना की वजह से ।

१२ किसी महत्त्वपूर्ण बात पर ध्यान दें। आपके विचार व धारणायें गलत हैं ।

१३ पैसा दिये हुये अगर एक साल से अधिक समय बीत चुका है तो वापस नहीं मिलेगा ।

१४ महत्त्वपूर्ण, किन्तु अप्रशंसित प्रयास ।

१५ आप उसके अधिकारी नहीं हैं, अतः उम्मीद भी न करें ।

१६ वह व्यक्ति आपसे सम्पर्क करने का प्रयास कर रहा है ।

१७ सिर्फ यात्रा के दौरान। लेकिन यात्रा न करने पर कोई नहीं ।

१८ जो आपका राज जानना चाहते हैं, उनसे बचा सकें तो नहीं खुलेगा ।

१९ सम्भावना है।

२० काफी कठिन परिश्रम के बाद ही ।

२१ आपकी मनोकामना पूरी होगी ।

२२ जिन लोगों में आपकी रुचि इस समय है, उन्हें छोड़ने और उनके प्रति आपकी रुचि समाप्त होने पर।

२३ बहुत अधिक ।

२४ अनुपयोगी प्रेरणा |

२५ दो नावों पर सवारी करना खतरनाक होता है। इसलिए उतावले मत हाँ। सन्तोष व सब्र करना सीखें।

२६ जब उसे आपका भेजा कोई टेलीग्राम प्राप्त होगा।

२७ काफी पुरानी यादों में।

२८ अगला वर्ष आपके लिए संघर्षों से भरा हुआ होगा ।

२९ निरन्तर कठिन कार्यों को करते रहने पर ही सम्भव है ।

३० अवसर न छोड़ें । यह आपके लिए अन्तिम अवसर है ।

रमल विज्ञान से भविष्य जानने की विद्या | दोनों पासो मे तीन-पाँच का आना


१ कला अथवा साहित्यिक क्षेत्र चुनें ।

२ हां, अगर आप रोमैण्टिक है तो ।

३ सिर्फ ढलते चांद के आखिरी दिनों में ही ।

४ एक बार वहां फिर से ढूंढे जहां आखिरी बार आपने चीज देखी थी-हालांकि उसकी वापसी मुश्किल है ।

५ आर्थिक नुकसान ।

६ आपके ऊपर निर्भर है ।

७ कोई मित्र, रेल-यात्रा, दूर से प्राप्त होने वाले कुछ सन्देश अथवा समाचार ।

८ उस व्यक्ति पर, जो हर समय कहीं खोया खोया-सा रहता है ।

९ जब तक अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय या धन्धा न मिले, परिवर्तन मत करें। नुकसान में रहेंगे।

१० नहीं। वह व्यक्ति (स्त्री/पुरुष) किसी अन्य से प्रेम करता है ।

११ अगर आप खतरों से भरे नये काम न करें तो सम्भवतः अदालती कार्यवाही से दूर रहेंगे।

१२ यह तो केवल आने वाला समय ही बतायेगा ।

१३ पैसा वापस नहीं मिलेगा। हां, यह सम्भव है कि उसके बराबर की कोई चीज आपको प्राप्त हो जाये ।

१४ पुराने मैत्री-सम्बन्धों का नवीनीकरण ।

१५ सर्वाधिक सर्दी के दिन ।

१६ वापस लौटने पर ही, अन्यथा नहीं ।

१७ हा; आने वाले उस साल में, जब फरवरी का महीना उन्तीस दिन का होता है

१८ केवल किसी अविवेकी, विचारहीन, द्वारा। असंयमित भाषा के पत्र अथवा सन्देश

१९ ठीक वैसा ही करें, जैसी आपने व्यवस्था की हुयी है ।

२० हां; किसी यात्रा के माध्यम से ।

२१ कोई रोमांचकारी घटना ।

२२ जिसकी रुचियां आप-जैसी होंगी।

२३ मुख्य रूप से दो।

२४ भौतिक सुखों से सम्बद्ध नये साधन।

२५ ‘पहले तोलो, फिर बोलो’-यह सूत्र जीवन भर याद रखें।

२६ किसी छुट्टी के दिन ।

२७ आपके किसी शौक के माध्यम से ।

२८ कड़ाकेदार सर्दी वाले दिन-शीत ऋतु ।

२९ हां, अगर आप उसका स्रोत ढूंढ सकें ।

३० बिल्कुल कीजिए ।

रमल विज्ञान से भविष्य जानने की विद्या | दोनों पासो मे तीन-छह का आना


१ वह क्षेत्र, जो अन्तरिक्ष अथवा दबे-छुपे रहस्यों से सम्बन्धित हो ।

२ आपके अपने समाज, समुदाय अथवा जाति में नहीं ।

३ रात में ही ।

४ गई हुयी चीज किसी अनजान आदमी अथवा नौकर के जरिये वापस मिलेगी।

५ हां, अगर आपके उद्यम में यात्रा आवश्यक ।

६ नहीं। परन्तु कोई दूसरी इच्छा अवश्य पूरी होगी ।

७ विवाह, सौभाग्य, भागीदारी, समझौता या सहमति ।

८ किसी पर भी न करें। आपका दृष्टिकोण ही आपके प्रति ठीक है ।

९ नहीं, अगर आपके व्यवसाय में रिश्तेदार जुड़े हैं, या जुड़ते हैं, तो परिवर्तन कतई न करें।

१० नहीं। परन्तु आप सम्बन्धित व्यक्ति से प्रेम अवश्य पा सकते हैं ।

११ अवांछित अजनबी लोगों या तत्वों से दूर रहेंगे तो कोई उलझाव नहीं होगा ।

१२ आपके विचारों और धारणाओं में कोई दम नहीं है। खोखले हैं ।

१३ सबसे पहले तो आप उधार लिया धन वापस करें, तभी आपका पैसा या धन वापस मिलेगा, अन्यथा नहीं ।

१४ निश्चिन्ततापूर्वक मौज-मस्ती और परिणामस्वरूप उल्लेखनीय हानि। कई अवसर हाथ से निकल जायेंगे ।

१५ आपने भी कभी किसी को उपहार दिया है?

१६ हां, लेकिन वह खबर बुरी भी हो सकती है ।

१७ अगर आप हवाई यात्रा न करें तो कोई नहीं ।

१८ हां। उस आदमी के द्वारा, जो उसकी उपयोगिता को नहीं जानता ।

१९ हां। परन्तु अपनी योजना पर पुनर्विचार कर, कुछ संशोधनों के बाद ही।

२० अभी अनिश्चित है ।

२१ ढेर सारी खुशियां और खासी धन-सम्पत्ति।

२२ उसके रिश्तेदार बहुत होंगे। बड़े कुटुम्ब में उत्पन्न। सम्मानित परिवार का सदस्य ।

२३ बहुत-से ।

२४ कोई अप्रत्याशित यात्रा अथवा व्यवधान ।

२५ समय को पहचानना, उसका उपयोग करते हुये समयानुसार कार्य करना सीखें।

२६ महीने की पहली तारीख को ।

२७ समाज-सेवा में।

२८ शिकार का मौसम-सितम्बर का महीना।

२९ अगर अब तक नहीं मिली है तो नहीं।

३० आप कहीं भी रहें, शान्ति और सन्तोष नहीं मिलेगा।

पासों से भविष्य बताने की विधि[छुपाएँ]
पासों से भविष्य बताने की विधि
दोनों पासो मे एक-एक का आना दोनों पासो मे एक-दो का आना
दोनों पासो मे एक-तीन का आना दोनों पासो मे एक-चार का आना
दोनों पासो मे एक-पाँच का आना दोनों पासो मे एक-छह का आना
दोनों पासो मे दो-दो का आना दोनों पासो मे दो-तीन का आना
दोनों पासो मे दो-चार का आना दोनों पासो मे दो-पाँच का आना
दोनों पासो मे दो-छह का आना दोनों पासो मे तीन-तीन का आना
दोनों पासो मे तीन-चार का आना दोनों पासो मे तीन-पाँच का आना
दोनों पासो मे तीन-छह का आना दोनों पासो मे चार-चार का आना
दोनों पासो मे चार-पाँच का आना दोनों पासो मे चार-छह का आना
दोनों पासो मे पाँच-पाँच का आना दोनों पासो मे पाँच-छह का आना
दोनों पासो मे छह-छह का आना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *