लूत की कथा । Lut Ki Kahani

लूत की कथा । Lut Ki Kahani

ईश्वर के दूत जब ‘लूत’ के पास गये, तो वह डरा । उसके आस्वाभाविक व्यभिचारशील जातिवाले उनके पास दौड़ आये । लूत ने उनसे कहा कि भाई, यह स्पर्शरहित मेरी लड़कियाँ मौजूद हैं, इनसे अपनी इच्छा पूर्ण करो । ईश्वर से डरो और मुझे अपने अतिथियों में बदनाम न करो ।

उन्होंने कहा – “हमें तेरी लड़कियों से कोई मतलब नहीं, हम क्या चाहते हैं, यह तू जानता ही है । अतिथितों ने लूत को भयभीत दुख कहा – “लूत ! हम ईंश्वर के दूत हैं, तू डर मत । आज रात में ही घर छोड़ निकल जा, और पीछे फिर कर देखना नहीं । तेरी स्त्री अभाग्य की मारी पीछे मुड़कर देखेगी और जो पड़ना हैं, उस पर पड़ेगा ।“

%E0%A4%B2%E0%A5%82%E0%A4%A4%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A4%A5%E0%A4%BE

दूसरे दिन प्रभु का कोप हुआ और दूतों ने उस बस्ती को पलट (तर का ऊपर) कर दिया, तथा उस पर पत्थर बरसाया ।” (११:७:१०-१४)

दूर से स्थान पर यही वर्णेन इस प्रकार आया है –

“लूत ने अपनी जाति को कहा – “क्या ऐसी निरलज्जता करते हो जिसे तुमसे पहिले संसार में किसी ने न किया । तुम कामातुर हो, स्त्रियों को छोड़ मर्दो पर दौड़ते हो । जातिवालों ने कहा – “निकालो इनको, यह बड़े पुण्यात्मा बनना चाहते है । भगवान ने एक स्त्री के अतिरिक्त जो पीछे रह गई थी; सारे कुटुम्ब को बचा लिया ।” (२७:४:११)

एक और स्थान पर लूत का उपदेश इन शब्दों में है –

उनके भाई लूत ने कहा – “मैं तुम्हारे लिये विश्वासपात्र प्रभु प्रेरित हू । सो प्रभु को डरो और मेरा कहा मानो । क्या तुम संसार के मर्दो पर दौड़ते हो, और तुम्हारे ईश्वर ने जिन्हे तुम्हारे लिये बनाया, उन अपनी स्त्रियों को छोड़ते हो; तुम मर्यादा के उल्लंघन करने वाले हो ।” (२६:६:३,७)

इसे भी पढ़े[छुपाएँ]

अरब और मुहम्मद की कहानी

मुहम्मद का जन्म | मुहम्मद का विवाह

अरब मे मुर्तिपुजन । मुहम्मद का पैगम्बर बनना । मुहम्मद साहब की मृत्यु

कुरान का इतिहास, प्रयोजन और वर्णन-शैली

कुरान का उतरना | वही उतरना | Quran Ka Utarna

कुरान और हिजरी सम्वत | मुहम्मद और यहूदी | कुरान और ईसाई धर्म

मोहमद पैगम्बर और उनकी संबंधी । Hazrat Muhammad Sahab

नबी की कहानी | स्त्रियों से विवाद की कहानी | Nabi Ki Kahani Hindi

इब्राहिम की कहानी । Ibrahim Ki Kahani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *