प्रेम किशन खन्ना । Prem Kishan Khanna – रामदुलारे त्रिवेदी | Ram Dulare Trivedi

प्रेम किशन खन्ना । Prem Kishan Khanna

prem%20kishan%20khanna

श्री प्रेम किशन खन्ना दिल्ली के रहने वाले थे । इनके पिता एक बड़े अमीर आदमी थे । ये ई.आई. रेलवे के हवड़ा डिविज़न के चीफ इजीनियर थे । श्री प्रेम किशन खन्ना स्वयं ठेके का काम करते और खुद धनपार्जन करते थे और बहुत दिनों से कांग्रेस के कार्यों में भाग लेते थे । काकोरी षड़यन्त्र के श्री रामप्रसाद जी बिस्मिल से इनकी घनिष्ठ मित्रता थी । श्री रामप्रसादजी के साथ अहमदाबाद, गया आदि में होने वाली कांग्रेस में गये थे । रामप्रसाद जी की गिरफ्तारी के बाद इन पर भी सन्देह हुआ और शाहजहाँपुर में ही ये गिरफ्तार कर लिये गये । तलाशी में इनके यहाँ एक तमच्चा पाया गया । मुक़दमे में साबित किया गया की ये वही तमंचा है जो काकोरी ट्रेन डकैती में इस्तेमाल किया गया था और इन्हें दस वर्ष की कड़ी कैद की सज़ा हो गयी ।

प्रेम किशन खन्ना जी को पढ़ने का इन्हें बड़ा शौक़ था और पुस्तकों का बड़ा अच्छा संग्रह कर रखा था । हवालात के समय इन्होने बहुत-सी अच्छी-अच्छी पुस्तके खरीदी थीं । अनशन में इन्होंने भी भाग लिया था । ये स्वभाव के बड़े सरल और अच्छे आदमी थे ।

रामदुलारे त्रिवेदी | Ram Dulare Trivedi


रामदुलारे त्रिवेदी कानपुर जिले के रहने वाले थे । ये कानपुर में स्काउ्ट-मास्टर थे । इन्होंने १९२३ में श्री योगेशचन्द्र चटर्जी के साथ शाहजहाँपुर, अलीगढ़, झाँसी आदि स्थानों में क्रान्तिकारी दल के संगठन के लिये भ्रमण किया था । बँगला, हिन्दी और अँगरेज़ी अच्छी तरह जानते थे । असहयोग के ज़माने में भी जेल की सज़ा भुगत चुके थे । काकोरी षड़यन्त्र वाले मामले में इन्हें पाँच वर्ष की सख्त कैद की सज़ा दी गयी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *