भविष्य बताते वाले ममी विचित्र ममी | Strange Fortune Telling Mummy
पेरू स्थित इक्विटोज के सामान्य अजायबघर में अब संसार भर से सैलानियों का हुजूम आने लगा है । यहां दक्षिण अमेरिका के कुछ भू-भाग पर मध्यकाल में राज करने वाले इन्का इंडियन्स कबीले के मध्यकालीन राजा कुआहोटेमोक के शव को स्तुतिगान करते तथा भविष्य बताते हुए देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह जाते हैं । बात कितनी ही अविश्वसनीय लगे, मगर सच तो सच है, झुठलाया नहीं जा सकता ।
१५वीं सदी के राजा की ममी के रूप में सुरक्षित शव को गाने तथा बातचीत करते हुए देखने वाले लाखों गवाह हैं । ममी की उपर्युक्त गतिविधियों के अध्ययन हेतु गठित अंतर्राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष, डॉक्टर रिकार्डो अल्वारेज का कहना है, “इस शव में जरूर ही कोई प्राण आत्मा या जीवन शक्ति अभी भी मौजूद है।“
कुआहोटेमोक का शव तमाम रत्नालंकारों के साथ सुसज्जित है । एक एकांत पहाड़ी क्षेत्र में खुदाई के दौरान उनका मकबरा मिला है । मकबरे में शव के साथ दफन हुए भारी मात्रा में बेशकीमती हीरे-जवाहरात भी मिले हैं ।
डॉक्टर अल्वारेज बताते हैं, “पहरा देने वाले चौकीदार ने रात में अपरिचित भाषा में गायन सुना है । हालांकि वह समझ नहीं पाया कि गाता कौन है । फ्रांस की एक वृद्ध औरत ने जब ममी के मुंह को हिलते-डुलते हुए देखा तथा बातचीत करते हुए सुना, वह उसी समय बेहोश होकर गिर पड़ी और तब से यह ममी हर रोज सैलानियों के सामने बातें करने लगी । लगता है कि इसे कई भाषाएं आती हैं । गहन तथा संगीतमय स्वर में वह विविध प्रकार का स्तुति गान भी करती है।
पुरातात्विक पत्रिका में इस ममी के बारे में पढ़कर वेल्स निवासी सैंतालिस साल के फिलिप बार्लो यहां आए । वे बताते हैं कि “शव पहले तो करीब आधा घंटा निष्प्राण लगता रहा, फिर उसका जबड़ा खुला तथा उसने मधुर स्वर में- ‘हाऊ ग्रेट दाऊ आट’ का भजन शुरू किया । भजन समाप्त करने के बाद वह लोगों को उनका भविष्य बताने लगा । उसकी कर्कश आवाज से मेरा रोम-रोम सिहर उठा । उसने एक आदमी को बताया कि तुम अगले दो माह में मर जाओगे । मैं भाग्यशाली था, क्योंकि उसने मेरी नौकरी में जल्दी ही भारी तरक्की मिलने की भविष्यवाणी की।“
ममी के कारण अजायबघर में आने वाले दर्शकों की विशाल संख्या के बावजूद अधिकारीगण पूर्ण तथा गहन अध्ययन के लिए शव को यहां से कहीं और हटाने की योजना बनी ।
डॉक्टर अल्वारेज के शब्दों में – “ममी की भविष्यवाणियां कभी-कभी अजायबघर के दर्शकों को परेशानियों में भी डाल देती हैं । पूरी तरह छानबीन के बिना मैं समझता हूं कि ममी का सार्वजनिक प्रदर्शन करना फिलहाल उचित नहीं है।“