भुवनेश्वरी कवच | मां भुवनेश्वरी कवच | Bhuvaneshwari Kavacham | Bhuvaneswari Kavacham Benefits

भुवनेश्वरी कवच | मां भुवनेश्वरी कवच | Bhuvaneshwari Kavacham | Bhuvaneswari Kavacham Benefits

भुवनेश्वरी के कवच को मूल श्लोक में नीचे दिया जा रहा है तथा उसकी हिन्दी में टीका भी की गई है । साधक पाठ करते समय मूल श्लोक का ही पाठ प्रयोग करें ।

%E0%A4%AD%E0%A5%81%E0%A4%B5%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A7%E0%A4%A8%E0%A4%BE

शिव उवाच

पातकं दहनं नाम कवचं सर्वकामदम् ।
शृणु पार्वति वक्ष्यामि तव स्नेहात्प्रकाशितम् ।।

टीका – श्री शिव जी बोले-हे पार्वती ! ‘पातक दहन नामक’ भुवनेश्वरी का कवच कहता हूँ । इसके द्वारा सभी कामनायें पूर्ण होती हैं । तुम्हारे प्रति स्नेह के कारण इसको प्रकाशित करता हूँ, सुनो ।।

पातकं दहनस्यास्य सदाशिव ऋषिः स्मृतः ।
छन्दोऽनुष्टुब् देवता च भुवनेशी प्रकीर्त्तिता ।
धर्मार्थकाममोक्षेषु विनियोगः प्रकीर्त्तितः ।।

टीका – इस कवच के ऋषि सदाशिव हैं, छन्द अनुष्टुप्, देवता भुवनेश्वरी हैं और धर्मार्थ, काम, मोक्ष में इसका विनियोग है ।

ऐं बीजं में शिरः पातु ह्रीं बीजं वदनं मम ।
श्रीं बीजं कटिदेशन्तु सर्वाङ्गं भुवनेश्वरी ।।
दिक्षु चैव विदिक्ष्वायं भुवनेशी सदाऽवतु ।।

टीका – ऐ बीज मेरे मस्तक की, ह्रीं बीज मुख की, श्रीं बीज कमर की और भुवनेश्वरी सर्वांग की रक्षा करें । भुवनेशी देवी दिशा-विदिशाओं में सर्वत्र रक्षा करें ।

अस्यापि पठनात्सद्यः कुबेरोऽपि धनेश्वरः ।
तस्मात्सदा प्रयत्नेन पठेयुर्मानवा भुवि ।।

टीका – इस कवच के पढ़ने मात्र से कुबेर जी तत्काल धनाधिप (देवताओं के कोषाध्यक्ष) हुए हैं, अतएव मनुष्य यत्न सहित इसका सदा पाठ करता रहे ।

इसे भी पढ़े[छुपाएँ]

महाविद्या साधना मंत्र | महाविद्या साधना विधि

असाध्य दमा और कैंसर के लिए मांगीलाल के चमत्कार | Mangilal`s Miracles For Incurable Asthma And Cancer

क्या हम उतने ही हैं, जितना हमारा शरीर ? | Are we as much as our body ?

तांत्रिक साधना | Tantrik Sadhana

शाबर मंत्र | Shabar Mantra

दीपक तंत्रम | दीपक तंत्र | Deepak Tantram | Deepak Tantra

भैरवी चक्र साधना | Bhairavi Chakra Sadhna

सम्मोहन मंत्र साधना । Hypnosis Therapy | Hypnotherapy

षट्कर्म क्या है । षट्कर्म साधना

काली साधना । काली साधना मंत्र

काली कवच | मां काली कवच

काली कवच | मां काली कवच

तारा साधना विधि । तारा साधना कैसे करें । Tara Sadhna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *